वर्ड कप 2023: एयुएस के ख़िलाफ़ मैच के लिए सुनील गावस्‍कर ने चुनी IND की Playing 11, जानें किसे दिया मौका

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का मुकाबला 8 अक्‍टूबर को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11 का चयन किया है। लिटिल मास्‍टर के नाम से मशहूर गावस्‍कर ने अपनी टीम में कई प्रमुख खिलाड़‍ियों को बाहर रखा है। जानिए गावस्‍कर ने किन 11 खिलाड़‍ियों को चुना।


  1. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 अक्‍टूबर को खेला जाएगा वर्ल्‍ड कप मैच
  2. चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेला जाएगा भारत-ऑस्‍ट्रेलिया मैच
  3. सुनील गावस्‍कर ने भारत की प्‍लेइंग 11 का चयन किया है

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले दो अभ्‍यास मैच खेलने हैं। मगर पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने इससे पहले ही ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 का चयन कर लिया है।

किशन-सूर्या बाहर

सुनील गावस्‍कर ने यूट्यूब पर स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो में भारत की प्‍लेइंग 11 का चयन किया तो उसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्‍ता दिखाया। इसके अलावा भारत के महान बल्‍लेबाज ने ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर पर भी भरोसा नहीं जताया। गावस्‍कर ने तेज गेंदबाजों में शमी, बुमराह और सिराज की तिकड़ी पर भरोसा जताया।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 में इस खिलाड़ी को शामिल नहीं करना टीम इंडिया की बड़ी भूल, Yuvraj Singh का बड़ा दावा

टॉप-ऑर्डर में गावस्‍कर की पसंद

सुनील गावस्‍कर ने भारत के टॉप ऑर्डर में कप्‍तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पर भरोसा जताया है। गावस्‍कर ने कहा कि किसी भी टीम में टॉप-3 बल्‍लेबाज महत्‍वपूर्ण होते हैं। ओपनर्स अगर अच्‍छी शुरुआत दिलाएं तो अन्‍य लोगों को खेलने की लय मिल जाती है। इसलिए ओपनिंग जोड़ी महत्‍वपूर्ण हैं।

स्पिन में अश्विन पर नहीं भरोसा

सुनील गावस्‍कर ने मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर भरोसा जताया। ऑलराउंडर्स में लिटिल मास्‍टर ने रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को चुना। स्पिनर के रूप में गावस्‍कर ने कुलदीप यादव को चुना जबकि रविचंद्रन अश्विन को नजरअंदाज किया।

सुनील गावस्‍कर की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

क्रिकेट जगत की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *