उच्च शिक्षा के शिक्षकों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
अलीगढ, 5 अक्टूबरः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़ ने आज अखिल भारतीय उच्च शिक्षा शिक्षक निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा ‘मिशन लाइफ‘ः पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट इवेंट के अंतर्गत किया गया था।कुलपति प्रोफेसर गुलरेज़ ने ग्लोबल वार्मिंग से निपटने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए शक्तिशाली उपायों की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने इस मामले पर भारत के उच्च शिक्षा शिक्षकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के प्रयास की सराहना की और उनके योगदान की समयबद्धता पर प्रकाश डाला।यूजीसी एचआरडीसी के निदेशक डॉ. फ़ायज़ा अब्बासी ने बताया कि मदुरै के लेडी डोक कॉलेज से डॉ. जे. जयमथी, अमुवि के कानून विभाग से डॉ. मोहम्मद नासिर, शिक्षा विभाग से डॉ. मोहम्मद शाकिर, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग अनुभाग के डॉ. अहमद बिलाल और एएमयू में भौतिकी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर भानु प्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया।कुलपति द्वारा औपचारिक रूप से ‘हायर एजुकेशन फैकल्टी फॉर मिशन लाइफः इंडियाज जी-20 प्रेसीडेंसी‘ नामक एक ई-बुक लॉन्च की गई, जिसे वेबसाइट https://hrdc.amu.ac.in/ पर अपलोड किया जाएगा।