Nitish Kumar फिर करेंगे NDA में वापसी? शाह के बयान के बाद बिहार में सियासी अटकलें तेज

बिहार की सियासत नए साल में नए-नए रंग दिखा रही है। पहले नीतीश कुमार के नाराज होने की अटकलें लग रही थीं। इसके बाद लोकसभा चुनाव की सीट शेयरिंग और आईएनडीआईए के घटक दलों के नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला बढ़ा। इसके बाद नीतीश को संयोजक बनाने को लेकर बयानबाजी हुई और एक बार फिर नाराजगी की अटकलें लगने लगीं। इस बीच मकर संक्रांति पर राबड़ी आवास पर लालू-नीतीश की मुलाकात दही-चूड़ा भोज पर मुलाकात हुई। इस बीच जदयू और राजद के नेताओं की ओर से दिए जा रहे सियासी बयानों से आईएनडीआईए में खटपट की अटकलों को फिर बल मिलने लगा। हालांकि, जदयू, राजद, कांग्रेस इन सभी के शीर्ष नेताओं ने अब तक महागठबंधन को एकजुट ही बताया है। बहरहाल, बिहार के ताजा बदलते घटनाक्रम के कारण सियासी अटकलें एक बार फिर तेज हुई हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। यह मुलाकात सीएम आवास पर हुई। लालू यादव और तेजस्वी यादव एक साथ मुलाकात करने पहुंचे तो सियासी कयास लगने भी शुरू हो गए। हालांकि, करीब 45 मिनट बाद लालू-तेजस्वी ने बयान दिया कि यह एक सामान्य मुलाकात थी। महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। इस दौरान बहरहाल, इसे लेकर सियासी कयासबाजी जारी है। इस मुलाकात के बारे और भी कुछ जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने मीडिया से साझा की।

हॉस्पिटल प्रबंधक ने इलाज कराने आई गर्भवती महिला व सिपाही पति के साथ की मारपीट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *