‘हनुमान’ का VFX देख दंग रह गए दर्शक, Adipurush के बजट पर उठाया सवाल

नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म हनुमान 12 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। रिलीज के साथ ही मूवी को लेकर रिव्यू भी आने शुरू हो गए है। इस बीच एक बार फिर आदिपुरुष का जिक्र छिड़ गया है। हनुमान कम बजट में बनी फिल्म है। फिर भी फिल्म का वीएफएक्स दमदार है

सोशल मीडिया पर हनुमान की तारीफ हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ आदिपुरुष के बजट पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या ये सच में कई सौ करोड़ में बनी फिल्म थी। कुछ दर्शकों ने तो ओम राउत को साउथ डायरेक्टर्स से सीख लेने की भी सलाह दे दी।

हनुमान का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने कहा, “अगर आपके पास फिल्म बनाने का अच्छा मौका है, तो हनुमान जैसी बढ़िया फिल्में बनाइए, ना की आदिपुरुष जैसी फिल्में… बॉलीवुड के लिए एक बढ़ा सबक। फिल्म की पूरी टीम फायर है। प्रशांत वर्मा, अवतार जैसी फिल्म बनाने की काबिलियत रखते हैं। तेजस सज्जा की परफॉर्मेंस शानदार है।”

एक अन्य यूजर ने कहा, “ब्रह्मास्त्र और आदिपुरुष अच्छे मौके को बर्बाद करने वाली फिल्में थी। क्या प्रशांत वर्मा जैसे लोगों को ये मौका मिला…! इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि ऐसे कमाल के विजुअल और वीएफएक्स 30 करोड़ से भी कम बजट में तैयार हुए है। सारा क्रेडिट प्रशांत वर्मा को जाता है।”

साउथ की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, “एक बार हनुमान देखने के बाद ये बात साबित हो जाती है कि सिर्फ साउथ के डायरेक्टर्स जानते हैं कि सेंसिटिव प्रोजेक्ट्स को कैसे हैंडल करते हैं।”

डायरेक्टर की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, “एक शब्द में कहू तो शानदार। 4 स्टार रेटिंग। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने तगड़ी एंटरटेनर बनाई है…हनुमान जबरदस्त फिल्म है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *