विद्यामंदिर क्लासेस आयोजित करेगा वर्ष का अपना सबसे परीक्षा बड़ा टेस्ट – इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट

विद्यामंदिर इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट ( VINit ) 17, 23 और 24 दिसंबर 2023 को कराया जाएगा

मेधावी छात्रों को आर्थिक रिवॉर्ड देने के मकसद से देश के अग्रणी कोचिंग संस्थानों में शुमार विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी) हर साल इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट (VINit) कराता है. इस साल के टेस्ट की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. ये टेस्ट दिसंबर में कराए जाएंगे. 17, 23 और 24 दिसंबर 2023 को टेस्ट आयोजित होगा. वीएमसी क्लासेज देश के उन बेहतरीन सेटर्स में से है जहां जेईई, नीट, बोर्ड, एनटीएसई और ओलंपियाड जैसे क्षेत्रों के लिए कोचिंग कराई जाती है. यहां के छात्र हर साल कामयाबी की गाथा लिख रहे हैं. यह टेस्ट कक्षा V, VI, VII, VIII, IX, X और XI के छात्रों के लिए आयोजित कराया जायेगा।

विद्यामंदिर इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट ( VINit ) के बैनर तले कराया जाने ये टेस्ट छात्रों के लिए कुछ बड़ा हासिल करने का मौका होता है. जो भी छात्र इस टेस्ट को पास करते हैं उनके पास कैश इनाम जीतने का चांस रहता है. साथ ही छात्रों के पास 105 करोड़ तक का फीस कंसेशन पाने का मौका भी होता है. इसके अलावा वीएमसी के शीर्ष बैच – इलुमिनाती में नामांकन का मौका मिलेगा। इसके अलावा 100 घंटे की रैपिड रिवीजन क्लास, पसंदीदा वीएमसी क्लासरूम चुनने, पसंदीदा ऑनलाइन प्रोग्राम चुनने का मौका होता है जिससे मदद से छात्र इंजीनियर और डॉक्टर बनने के अपने सपनों को पूरा कर सकें. वीएमसी में देश की शानदार फैकल्टी उपलब्ध रहती है जिसमें वीएमसी के फाउंडर भी रहते हैं. साथ ही यहां बहुत ही साइंटिफिक तरीके से डिजाइन फ्री प्रैक्टिस टेस्ट, मॉक बोर्ड टेस्ट कराए जाते हैं और ई-स्टडी मैटेरियल भी दिया जाता है.

विद्यामंदिर क्लासेस के चीफ एकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने कहा, “वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान की एक ठोस नींव का निर्माण करना और इस प्रकार सक्षम और प्रेरित इंजीनियरों और डॉक्टरों को तैयार करना विद्यामंदिर क्लासेस का प्राथमिक उद्देश्य है| हमारे कोर्स में छात्रों के बेसिक क्लियर कराए जाते हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायो के कॉन्सेप्ट क्लियर कराए जाते हैं, छात्रों की थिंकिंग प्रोसेस और स्किल्स को इंप्रूव किया जाता है और उनकी प्रॉब्लम्स को बहुत ही अच्छे ढंग से सॉल्व किया जाता है.”

विद्यामंदिर क्लासेज के को-फाउंडर बृजमोहन ने कहा, ”अलग-अलग स्टेज पर छात्रों की जरूरतों के हिसाब से उनकी तैयारी कराना ही वीएमसी की पढ़ाई का सबसे मजबूत हथियार है. विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हमारे छात्रों की सफलता के पीछे भी यही कारण है. वीएमसी जेईई और एनईईटी जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने के क्षेत्र में 10 वर्षों के न्यूनतम अनुभव वाले अत्यधिक अनुभवी शिक्षकों से कक्षाओं की सुविधा प्रदान करता है.”

जो छात्र VINit टेस्ट पास करते हैं उन्हें वीएमसी के शानदार कोर्स ज्वाइन करने का मौका मिलता है. साथ ही तैयारी करने का मौका मिलता है. ये टेस्ट सिर्फ उन छात्रों के लिए नहीं है जो जेईई या नीट की तैयारी करते हैं बल्कि उन छात्रों के लिए भी है जो एनसीएसई, जूनियर व सीनियर ओलंपियाड, इंस्पायर-केवीपीवाई और यहां तक कि स्कूल बोर्ड वाले भी होते हैं. इस टेस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए छात्र वीएमसी की वेबसाइट www.vidyamandir.com पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *