एकता दिवस मनाया गया
मुशीर अहमद खां –
अलीगढ़ 28 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सतत एवं प्रौढ़ शिक्षा एवं विस्तार केंद्र के तत्वाधान में स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के उपलक्ष में ‘विविधता में एकता‘ पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।केंद्र के निदेशक डॉ. शमीम अख्तर ने इस बात पर जोर दिया कि सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने और एक मजबूत संप्रभु भारतीय संघ बनाने के लिए रियासतों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाद में उन्होंने केंद्र के शिक्षार्थियों को एकता की शपथ दिलाई।