इस बार भी पेश होगा पेपरलेस बजट, Union Budget Mobile App पर मौजूद रहेगी जानकारी
नई दिल्ली। आगामी एक फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बजट तैयार करने की प्रक्रिया में अंतिम चरण के काम को पूरा करने से पहले नार्थ ब्लाक स्थित वित्त मंत्रालय के प्रांगण में हलवा वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है और बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में इस समारोह का आयोजन किया गया। वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले तीन पूर्ण बजट की तरह एक फरवरी को पेश होने वाला अंतरिम बजट भी पूरी तरह से पेपरलेस होगा। मतलब बजट इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के रूप में उपलब्ध होगा। यूनियन बजट मोबाइल एप पर अंतरिम बजट की पूरी प्रति अंग्रेजी व हिन्दी दोनों भाषाओं में हासिल की जा सकती है। इस ऐप को प्लेस्टोर के साथ यूनियन बजट वेब पोर्टल से अभी डाउनलोड किया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद अंतरिम बजट की प्रति मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी। हलवा वितरण आयोजन के मौके पर वित्त मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।