‘सोनिया और राहुल गांधी पूरे देश से मांगे माफी’, कांग्रेस नेता डीके सुरेश के भारत विरोधी बयान पर भाजपा हुई हमलावर
नई दिल्ली।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने शुक्रवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अगल देश की मांग की थी। दरअसल उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार बजट में दक्षिण के राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है और बजट का पैसा उत्तर भारत को अधिक दिया जाता है, जबकि दक्षिण के राज्यों के हिस्से में इसका कुछ ही हिस्सा आ पाता है। उन्होंने आगे कहा था कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो दक्षिण भारत के राज्य अलग देश की मांग करेंगे
वहीं, डीके सुरेश के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और आईएनडीआईए गठबंधन पर लगातार हमला कर रही है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को डीके सुरेश के इस बयान को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सुरेश को एक मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब कोई सांसद बनता है तो वह भारत की संप्रभुता और एकता को बनाए रखने के लिए शपथ लेता है, लेकिन जब भारत की एकता और अखंडता का यदि अतिक्रमण किया जाएगा तो उस पर उचित प्रतिबंध लग सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने जो भी कहा है वह भारत के संविधान के हर प्रावधान का उल्लंघन है, उनको एक मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है। भाजपा सांसद ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से प्रश्न किया कि क्या वह माफी मांगेगे और डीके सुरेश को पार्टी से सस्पेंड करेंगे?