Virat Kohli से बेहतर हैं सचिन’, दक्षिण अफ्रीकी कोच ने राहुल द्रविड़ से क्‍यों कहा था ऐसा?

नई दिल्ली।

 साउथ अफ्रीका के मुख्य टेस्ट कोच शुकरी कोनराड (Shukri Conrad) ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। बता दें कि कोनराड को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है। उन्होंने साउथ अफ्रीका की तरफ से काफी टेस्ट मैच खेले है और शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है

हाल ही में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद उन्होंने भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर अपने एक पुराने बयान को याद किया। उन्होंने बताया कि एक समय उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ को कहा था कि उन्हें यकीन नहीं होता है कि सचिन तेंदुलकर विराट कोहली से बेहतर है।

Shukri Conrad ने कोच राहुल द्रविड़ से अपनी पुरानी बातचीत को किया याद

दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 पर ड्रॉ हुई और इस सीरीज से साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम के मुख्य कोच शुकरी काफी ज्यादा निराश हुए। उन्होंने टेस्ट सीरीज के बाद कहा कि मैं यहां दक्षिण अफ्रीका में भारत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में खेलना पसंद करूंगा।

यह मेरे लिए एक सपने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि ये दो गुणवत्तापूर्ण पक्ष हैं और भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के प्रशंसक भी इसे पसंद करेंगे और मैं भारत जाकर पांच मैच खेलना पसंद करूंगा।

बता दें कि कोनराड को टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है और इस फॉर्मेट के बारे में उनकी सबसे यादगार और पसंदीदा चीज सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को बल्लेबाजी करते हुए देखना रहा। 1996-97 में उनके घरेलू मैदान न्यूलैंड्स में पांच विकेट पर 58 रन पर भारतीय टीम मुश्किल में थी तो उस वक्त इन दोनों बल्लेबाजों ने 222 रन जोड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *