एसएसपी अलीगढ़ द्वारा नवीन सभागार में की गई समीक्षा/अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन

*कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई करें ।*

*अराजक तत्वों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजें, अराजकता कदापि बर्दाश्त न करें ।*

 *अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें ।*

*05 थानों में भवनों के उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण हेतु 06-06 लाख रुपये स्वीकृत किए गये ।*

*वर्षा ऋतु के बाद दीपावली से पूर्व सभी थानों में सौंदर्यीकरण एवं रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण कराया जाये ।*

आज दिनांक 15.09.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय* द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार कक्ष में समस्त पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, अपराध नियन्त्रण तथा उनके अनावरण हेतु अपराध गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सैनिक सम्मेलन कर समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया ।

● *“मिशन शक्ति अभियान”* के तहत महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा हेतु गठित एण्टी रोमियों टीम – जनपद के समस्त स्कूलों, कालेजों, बाजारों, शापिंग मॉल,मन्दिर आदि के आस-पास पैदल गश्त व चेंकिग कर महिलाओं से छेड़छाड़ एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगायें । 

● एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी – अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया ।

● *महिला सम्बन्धी अपराधों में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।*

● *आगामी त्योहारों – अनन्त चतुदर्शी, ईद- ए-मिलाद (बारावफात)* आदि पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु धर्मगुरूओं,सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर लें ।

● समस्त पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीनता से मधुर व्यवहार करें । वाहन चलाते समय सभी अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें  ताकि सड़क दुर्घटनाओं में हादसों को कम किया जा सके। बिना हेलमेट दो-पहिया वाहन कदापि न चलायें नहीं तो कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

●  *शातिर व हार्डकोर अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट* के अन्तर्गत कार्यवाही करें तथा पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधिनियम के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई । गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में *धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट* के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया । गैंग पंजीकरण व हिस्ट्रीशीट पंजीकरण का कार्य करते हुए उन पर लगातार निगरानी रखें । ● थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त करते हुए विभिन्न चौराहों/तिराहों/बाजार/जनपदीय बार्डरों व अन्य चिन्हित स्थानों पर बैरियर/पिकेट लगाकर चिन्हित कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जाये साथ ही ढाबा/होटलों/बैंक/एटीएम/सर्राफा दुकानों के आसपास चेकिंग की जाये । ● बेहतर जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का विधिक निस्तारण करें ।   ● गंभीर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियुक्तों के विरूद्ध *गैर जमानतीय वारण्ट/ कुर्की/ पुरस्कार घोषणा* की कार्यवाही करें । ● *ऑपरेशन पहचान* के तहत जनपद के अपराधियों का अभियान चलाकर मासिक/त्रैमासिक सत्यापन शीघ्रता से कराएं । ● ऑपरेशन प्रहार के तहत *पुरस्कार घोषित/ गैंगस्टर अधिनियम* में वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करें । ● *प्रमुख ऑपरेशन* जैसे- ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन प्रहार,ऑपरेशन निहत्था,ऑपरेशन 420, ऑपरेशन खुशी, ऑपरेशन नार्कों, ऑपरेशन तिकड़ी, ऑपरेशन ब्लैक कैट, ऑपरेशन साइलेंस, ऑपरेशन नकेल , उपरोक्त सभी अभियानों में तेजी लाने एवं लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी रखें । ● *सैनिक सम्मेलन* में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं का निराकरण करने हेतु मौके पर संबंधित को आदेशित किया गया । ● *आईजीआरएस* के प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से जाँचकर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । ●  गली मोहल्लों में होने वाली जुआ, सट्टा मादक पदार्थों/ अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाएं । *एंटी क्राइम हेल्पलाइन 9454402817* का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करवायें । ● *साइबर अपराध* के बढ़ते मामलों को लेकर चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान के क्रम में वेबिनार के माध्यम से आमजन तक अधिक से अधिक जानकारी साझा करने एवं जागरुक करने तथा केन्द्र सरकार दवारा जारी *साइबर हेल्प लाइन नं0- 1930* के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु निर्देशित किया तथा हेल्पलाइन नं0- पर प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही कराते हुए आमजन की सहायता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । ● थाने पर उच्च स्तर की साफ-सफाई बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही निर्देशित किया गया कि सप्ताह में कोई दिन निर्धारित कर सभी श्रमदान करें । ● *विवेचना निस्तारण अभियान* चलाकर गुणदोष के आधार पर अधिक से अधिक विवेचना निस्तारण करायें । थाना स्तर पर लंबित विवेचनाओं में यदि कोई समस्या आती है, तो उसके संबंध में सभी विवेचक एक साथ बैठकर ग्रुप में चर्चा करते हुए अग्रिम राय हेतु क्षेत्राधिकारी से परामर्श कर मुकदमों का निस्तारण करें । ● *ऑपरेशन कन्विक्शन-* सनसनीखेज मामलों में शीघ्र आरोप पत्र प्रेषित  करें तथा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाएं ।  ● *ऑपरेशन दृष्टि* के तहत आमजन के सहयोग से अधिक से अधिक कैमरें लगवाएं । *हर ग्राम पंचायत में कैमरें लगवाएं ।* ● *05 थानों (लोधा,विजयगढ़, सिविल लाइन, बरला व पालीमुकीमपुर)* में भवनों के उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण हेतु 06-06 लाख रुपये स्वीकृत किए गये है । ● थानों में जगह चिन्हित कर पुलिसकर्मियों के लिए मोटर साईकिल स्टैण्ड बनवाने के निर्देश दिए गये। ● *गोलीबाज,चाकूबाज अपराधियों एवं महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों को चिन्हित कर जिला बदर की कार्यवाही करायी जाये। *एसएसपी महोदय द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारियों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आमजन की शिकायतों पर त्वरित /प्रभावी ढंग से कार्यवाही, अपराध नियंत्रण, बेहतर सुनवाई, यातायात प्रबंधन, चलाये जा रहे विभिन्न ऑपरेशन के तहत कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । *गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृंगाक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक देहात श्री पलास बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मुकेश चन्द उत्तम, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमति रजनी व समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे ।*

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *