संस्कृत विभाग की मूल्याड़िकता शोध पत्रिका प्राच्य प्रज्ञा के 36वें अंक का विमोचन

अलीगढ़ 2 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की मूल्याड्किता शोध पत्रिका प्राच्य प्रज्ञा के 36वें अंक का विमोचन अमुवि कुलपति प्रोफेसर नईमा गुलरेज द्वारा उनके कार्यालय में किया गया।
शोध पत्रिका में कला संकायध्यक्ष प्रो. आरिफ नजीर समेत विभाग के शिक्षकों तथा शोध छात्र व छात्राओं के शोध पत्रों का प्रकाशन किया गया है। शोध पत्रिका में विभागीय शोध पत्रों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के अन्य विभागों अरबी, हिन्दी तथा शिक्षाशास्त्र तथा देश के अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षकों शोध छात्र व छात्राओं के भी संस्कृत साहित्य विषयक शोध पत्रों का संस्कृत, हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में प्रकाशन किया गया है।
संस्कृत विभाग की शोध पत्रिका प्राच्य प्रज्ञा विविधताओं से सम्पन्न विषयों को अपने में समेटे हुए सम्पूर्ण संस्कृत जगत का प्रतिनिधित्व करने वाली पत्रिका है। भारवर्ष के अन्य प्रसिद्व शिक्षानुष्ठान से प्रकाशित विविध साहित्यिक शोध पत्रिकाअें के समान हमारे विभाग से नियमित रूप से प्रकाशित इस शोध पत्रिका के माध्यम से संस्कृत साहित्य जगत के लिये वैदिक ऋषियों का विभिन्न विषयों पर चिन्तन तथा आधुनिक समय में उस प्राचीन परम्परा का अनवरत रूप से प्रवाह का अक्षुण्ण दिग्दर्शन कराना इस शोध पत्रिका का लक्ष्य हैं
शोध पत्रिका प्राच्य प्रज्ञा के विमोचन के अवसर पर तत्कालीन संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं पत्रिका के मुख्य संपादक प्रो. हिमांशु शेखर आचार्य तथा विभाग की शिक्षक डा. सारिका वाष्र्णेय, डा. हेमबाला तथा डा. जफर इफ्तेखार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *