डीएम की अध्यक्षता में ईद-उल-अज़हा एवं गंगा दशहरा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक संपन्न
अलीगढ़ 13 जून 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आगामी ईद-उल-अजहा (बकरीद) एवं गंगा दशहरा पर्व को सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से बकरीद पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही- थानावार पीस कमेटी की बैठक एवं ड्यूूटी लगाये जाने आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नगर निगम को निर्बाध जलापूर्ति एवं विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही समुचित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ईदगाह इंतजामिया कमेटी एवं संभ्रान्त नागरिकों से समस्याएं सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि बकरीद पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाए। खुले में कुर्बानी न करें और निर्धारित स्थानों पर ही कुर्बानी के अवशेषों का निपटान किया जाए। इंतजामिया कमेटी ने आश्वस्त किया कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेगा और कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी। डीएम ने कहा कि 16 जून को गंगा दशहरा का पर्व है, ऐसे में जिले के एकमात्र गंगा घाट सांकरा पर पर्याप्त साफ-सफाई, प्रकाश, गोताखोर एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने एसडीएम अतरौली को गंगा घाट पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि विगत ईद-उल-फितर का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसी प्रकार इंतजामिया कमेटी और संभ्रांत नागरिकों का प्रशासन को सहयोग मिलता रहेगा। उन्हांेंने स्पष्ट किया कि कोई भी असामाजिक या अराजक तत्व ऐसा कोई कार्य न करे जिससे जिले की छवि खराब हो। त्योहरों को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था की गई है उसका पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती बरतते हुई कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।
बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर, समस्त एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी, विभागीय अधिकारी, ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सदस्य एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।