मेघा बनी मिस व  सुशांत बने मिस्टर फ्रेशर

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के दृश्य व कला विभाग में वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवीन विद्यार्थियों के स्वागत के लिए (फ्रेशर पार्टी) कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी व वरिष्ठ प्रवक्ता पं. देवाशीष चक्रवती ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। छात्रा ज्योति गौतम व काजल ने नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी तो वहीं जाहान्वी व मेघा के गीत ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मिस फ्रेशर मेघा राजपूत तो वहीं मिस्टर फ्रेशर सुशांत को चुना गया। प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक डा. प्रेम लता रहीं। संचालन अभिषेक व भानवी ने किया। कार्यक्रम समन्वयक विलास पालखे व उदय सिंह रहे।
 

मंगलायतन विश्वविद्यालय के दृश्य व कला विभाग में कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *