डीएम की अध्यक्षता में उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा के संबंध में बैठक संपन्न
उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी आयोजित
परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अधिकारीगण सतर्कता के साथ जिम्मेदारियों का करें निर्वहन
अलीगढ़ 17 अगस्त 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद स्तर पर गठित परीक्षा चयन समिति एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के संबंध में शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी। जिले में प्रति पाली में 8904 अभ्यर्थी एवं कुल 89040 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा कुल 20 परीक्षा केन्द्रों पर करायी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण ढ़ंग सम्पन्न कराने और प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित प्रश्न पुस्तिकाओं को परीक्षा के दिन कंट्रोल रूम से प्राप्त करने और परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचाने एवं लाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती परीक्षा केन्द्रवार की गई है।
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत की गई समस्त तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगाये गये समस्त अधिकारियों एवं अन्य संबन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है। इसमें अपने-अपने ड्यूटी के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्याे को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांगरूम प्रशासन व पुलिस की देख-रेख में रहेगा और सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर पीने का पानी, शौचालय एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने से संबन्धित निर्देश दिये गये। परीक्षा सम्पन्न कराये जाने की सम्पूर्ण तैयारी अभी से ही प्रारम्भ कर दी जाए, जिससे परीक्षा सम्पन्न कराये जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि ड्यूूटी में लगाये गये सभी मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यस्थापक निर्देश पुस्तिका का गंभीरता से अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा