किसान सेना ने की महापंचायत
अलीगढ़-कल बुधवार के दिन किसान सेना ने तेहरा मोड़ स्थित किसानों की समस्याओं को लेके किसान पंचायत का आयोजन किया किसान सेना की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष तारावती जी की अध्यक्षता में हुई ।
किसान पंचायत में किसानों की समस्या सुनने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार जी ने अलीगढ़ प्रशाशन एवं प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा यदि 2 दिन के अंदर किसान भाइयों की समस्याओं का संधान नहीं हुआ तो मजबूरन किसान सेना जिलाधिकारी आवास का घेराव करेगी जिसके जिम्मेदार जिले के आला अधिकारी होंगे आवारा पशुओं का तुरंत इंतजाम हो अन्यथा पशु सरकारी दफ्तरों में भरे जाएंगे।कसेरी का स्कूल जो भिलावली में करा गया है उसे वापस कासेरी में किया जाए तेहरा मोड़ से गोपी का रोड ठीक किया जाए ।जो समस्या ज्ञापन के माध्यम से दी गई हैं उनका तुरंत समाधान होना चाहिए । प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर अकील अहमद से वार्ता करते हुए पूछा तो उन्होंने का सर्व प्रथम जैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा उन बिंदुओं पर तुरंत कार्यवाही हो और शिक्षा और स्वास्थ सेवाओं का भी पूर्ण ध्यान रखे शासन प्रशासन बरसात का टाइम आने वाला है एक बारिश में ही जगह जगह पानी भर गया और आने वाला समय डेंगू मलेरिया टायफाइड जेसी बीमारियों का जो हर साल हजारों जान लेली है। किसान मजदूर भाइयों के लिए सरकार की तरफ से कम से कम हर दस दिन पर हर ग्राम पंचायत में एक स्वास्थ कैंप का आयोजन होते रहना चाहिए ।
किसान पंचायत में उपस्थित नेता गण,चौ.अवनीत पंवार राष्ट्रीय अध्यक्ष,मौ शमी राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अफरोज खान राष्ट्रीय मंत्री गौरव यादव राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.अकील अहमद प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ बालकिशन प्रदेश महासचिव आसिम सलीम प्रदेश महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ आसिम पठान प्रदेश सचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ जितेन्द्र यादव मंडल अध्यक्ष राहुल यादव जिला अध्यक्ष काशिफ शफी जिला उपाध्यक्ष रेहान भाई अमान भाई डॉ.अतीक अहमद छर्रा वाले आरिफ भाई जिलाध्यक्ष गाजियाबाद वा आने दो दर्जा पदाधिकारी मौजूद रहे