ग्राम बैरम नगर में 21सितंबर से चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
महेश कुमार की रिपोर्ट –
बुलंदशहर जिले के ग्राम बैरम नगर में 21सितंबर से चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 29सितंबर को हुआ इस प्रतियोगिता में जिले भर से अनेक गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया सभी गांवों की टीमों ने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया गांव धौरऊ की टीम ने लगातार मैच जीतते हुए बढ़त बनाये रखी और फाइनल में पहुंच कर मैच के इनाम के साथ साथ ट्राफी भी अपने नाम कर ली प्रथम पुरस्कार इक्कीस हजार रुपए तथा ट्राफी ग्राम धौररू की टीम को दिया गया दूसरे नंबर पर रही ग्राम बैरम नगर टीम को दूसरा पुरस्कार 11हजार रुपए कमेटी की तरफ से दिया गया फाइनल टूनामेंट में आईटी बीपी फोर्स से आईजी कृपाल सिंह मुख्यातिथि ने टुनामेंट में विजयी रहे खिलाड़ियों को पुरुस्कार तथा ट्राफी देकर खिलाड़ियों का सम्मान किया ।साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य की भी कामना की और उन्होंने कहा की युवा खिलाड़ी ऐसे ही छोटी जगह से निकल कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे और अपने समाज गांव और देश का गौरव बढ़ाते रहे मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की आप नित्य नए शीर्ष को छुए और अच्छा प्रदर्शन करे बही कमेटी के संरक्षक सुशील प्रधान ने बताया की कमेटी ने खिलाड़ियों के रुकने खाने पीनी की उत्तम व्यवस्था कर रखी थी साथ की अच्छे डॉक्टर की टीम भी गांव में हर समय मौजूद रही जब तक टूनामेंट चला । हमने बाहर से आये खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी ।साथ ही उन्होंने टूनामेंट में रहे पदाधिकारी, रेफरी कर्मचारी गांव के लोगों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा की इन सभी के सहयोग के बिना इतना बड़ा टुनामेंटन करना संभव नहीं था ।इस फाइनल कबड्डी टुनामेंट में मुख्यातिथि आईजी कृपाल सिंह संरक्षक सुशील कुमार प्रधान अध्यक्ष राकेश लोधी शिवम लोधी विधान सभा अध्यक्ष आप उमेश लोधी रविंद्र लीलाधर ,यशपाल लोधी रेफरी रामभूप सिंह लोधी प्रेमपाल भगवती प्रसाद लोधी आदि अनेक कमेटी सदस्य मौजूद रहे ।