सुपर-6 में भारत ने न्यूजीलैंड को दी शर्मनाक हार

नई दिल्ली।

 भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड (India vs New Zealand U19) के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 214 रन से जीत हासिल की। सुपर-6 राउंड के पहले मैच में भारत को एकतरफा जीत मिली।

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 296 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और 81 रन पर ही ढेर हो गई। जैक कमिंग ने 16 और जेम्स ने 10 रन बनाए। भारत के लिए मुशीर खान का बल्ला गरजा और गेंदबाजी में सौम्य पांडे ने धमाल मचाया। इन दोनों के धमाकेदार प्रदर्शन से भारत को ये धांसू जीत मिली।

दरअसल, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए U19 World Cup के मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए आर्दश सिंह और अर्शिन ने पारी का आगाज किया। 9 रन के स्कोर पर अर्शिन के रूप में भारत को पहला विकेट गिरा। इसके बाद आर्दश ने मुशीर खान के साथ मिलकर पारी को संभाला और शानदार साझेदारी निभाई। मुशीर ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के जड़े। कप्तान उदय ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *