बांके बिहारी दर्शन को उमड़ी भारी भीड़
वृंदावन।
ठाकुर बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव के कारण हजारों की संख्या में भक्तों ने कान्हा की नगरी में डेरा डाल दिया। शनिवार से ही होटल और गेस्ट हाउस फुल हो गए। हालत ये रहे कि शनिवार सुबह मंदिर के पट खुले तो भक्तों में दर्शन को आपाधापी मच गई।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी। शनिवार सुबह मंदिर के पट पौने नौ बजे खुले, इससे पहले ही मंदिर के बाहर गली में हजारों श्रद्धालु पहुंच गए। जैसे ही पट खुले मंदिर के अंदर प्रवेश करने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। पीछे से आ रहे श्रद्धालु भी आगे धक्का देने लगे, इससे आपाधापी का माहौल बन गया।
प्राकट्योत्सव पर रविवार को निधिवन राज मंदिर में महाभिषेक के बाद शोभायात्रा शुरू होगी, जो करीब साढ़े 12 बजे मंदिर पहुंचेगी। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के वन-वे रूट सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। शोभायात्रा मंदिर के समीप पहुंचेगी, तो श्रद्धालुओं को दाऊजी तिराहा के बजाय जंगलकट्टी के रास्ते मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। सुबह से ही शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी है, शोभायात्रा के पूरे रूट पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।