मा0 गृह मंत्री भारत सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री समेत केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण 21 अगस्त को पधारेंगे अलीगढ़

मुशीर अहमद खाँ –

अलीगढ़ 20 अगस्त 2023 (सू0वि0) जनपद में 21 अगस्त को मा0 पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल स्व0 श्री कल्याण सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि का आयोजन नुमाइश मैदान में किया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 गृहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी, मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा0 उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी एवं श्री केशव प्रसाद मौर्य जी समेत अन्य केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मा0 मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी, प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन श्री अनिल राजभर जी, मा0 मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी, मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन तथा राजनैतिक सुरक्षा विभाग श्री धर्मपाल सिंह जी, मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग श्री जयवीर सिंह जी, मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री जितिन प्रसाद जी, मा0 मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलैक्ट्रौनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डा0 अरूण कुमार सक्सेना जी, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग श्री जे0पी0एस0 राठौर जी, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग श्री कपिलदेव अग्रवाल जी, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री नरेन्द्र कश्यप जी, मा0 राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग श्री बलदेव सिंह औलख जी, मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी), मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रजनी तिवारी जी, मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जी समेत अन्य केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *