कोलंबो में बाढ़ जैसे हालात, एशिया कप के कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव; 

दांबुला या कैंडी में हो सकते हैं मैच

कोलंबो में ऐसे ही हालात रहे तो यह मैच दांबुला या कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि पल्लेकेले में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया लीग मैच भी वर्षा के कारण रद हो गया था। यहां पर रविवार को भी पूरा दिन बूंदाबांदी होती रही। इस स्टेडियम में भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच पर भी वर्षा का साया है।

HIGHLIGHTS

  1. बारिश के चलते कोलंबों में बाढ़ जैसे हालात
  2. बारिश के चलते एशिया कप के कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव
  3. दांबुला या कैंडी में हो सकते हैं मैच

कैंडी, अभिषेक त्रिपाठी। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ जैसे स्थितियां बन गईं हैं। चार दिन से हो रही बारिश के कारण रविवार को कोलंबो के कई इलाके जलमग्न हो गए। वहां शनिवार से सुपर-4 के मैच होने हैं। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) सुपर-4 के कार्यक्रम में बदलाव के बारे में सोच रहा है।

अगर कोलंबो में ऐसे ही हालात रहे तो यह मैच दांबुला या कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि, पल्लेकेले में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया लीग मैच भी वर्षा के कारण रद हो गया था। यहां पर रविवार को भी पूरा दिन बूंदाबांदी होती रही। इस स्टेडियम में सोमवार को भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच पर भी वर्षा का साया है।

एसीसी लेगा अंतिम निर्णय

एसीसी के सूत्र ने कहा कि हम सभी बातों पर विचार कर रहे हैं। अगर स्थितियों में सुधार नहीं हुआ तो मैच को कोलंबो से कहीं और स्थानांतरित किया जा सकता है। दांबुला को श्रीलंका के ऐसे शहर की तरह जाना जाता है, जहां पर बारिश कम होती है। मालूम हो कि पहले एसीसी अधिकतर मैच दांबुला में ही कराना चाहता था, लेकिन भारतीय टीम वहां नहीं खेलना चाहती थी, इसलिए भारत के लीग मैच पल्लेकेले स्टेडियम में कराए गए।

पाकिस्तान ने दिया था यूएई में कराने का सुझाव

पीसीबी अध्यक्ष के रूप में मैंने एसीसी से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलने का आग्रह किया था, लेकिन श्रीलंका में आयोजन के लिए बेकार के तर्क दिए गए। उन्होंने कहा कि दुबई में बेहद गर्मी होगी लेकिन पिछली बार सितंबर 2022 में जब एशिया कप वहां खेला गया तब भी उतनी ही गर्मी थी। जब अप्रैल 2014 और सितंबर 2020 में आईपीएल वहां खेला गया तब भी वैसा ही मौसम था।

मालूम हो कि भारतीय टीम के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद एशिया कप हाइब्रिड माडल में खेला जा रहा है। पाकिस्तान में चार मैच खेले जा रहे हैं जबकि बाकी मैच पीसीबी की मेजबानी में ही श्रीलंका में हो रहे हैं। पिछले साल एशिया कप का आयोजन यूएई में लगभग इसी समय किया गया था लेकिन तब यह टी-20 प्रारूप में खेला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *