एएमयू सर्किल पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

मुशीर अहमद खां-

अलीगढ़ -आज दिनाँक 15/08/2023 को समय 10 बजे एएमयू सर्किल दोदपुर पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के आयोजक ख्वाजा हसन जिब्रान पुत्र स्वर्गीय ख्वाजा हलीम पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे इस दौरान ख्वाजा हसन जिब्रान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इतिहास पड़ना चाहिए 15 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है आज देश को लाखो देश वासियों के कुरवानी के बाद देश को आजादी मिली थी इस आजादी के लिए देश वासियों ने अपनी जान न्योछावर की थी देश की एकता अखंडता आपसी भाईचारा व सदभाव बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर देश को मजबूत करना है और महान पुरुषों के विचारों को अपने जीवन में ग्रहण कर उनके बताएं हुए रास्ते पर चलकर देश की एकता व् अखंडता को बनाए रखना है इस दौरान मौजूद आई,पी कश्यप, शहजाद अल्वी पूर्व पार्षद, मो अकील पार्षद, बसीम सैफी पार्षद, अलीमुद्दीन पूर्व प्रधान, सादाब जैदी, तरुण चौहान पूर्व पार्षद, ललित कांत जाटव, राहत अली, शकुंतला सिंह, सितारा बेगम, डा सलीम राजा, चौ, बाहिद एड,पूनम पांल, मो सादिक कुरैशी, अनीस पहलवान कुरैशी, मो रफीक राइट, डा कमाल, अरमान अल्वी, सीमा यादव, मुजाहिद राजा,अली हसन, बाबू सिंह धनगर, परवेज खान, मेराज जहां, हमीदा बेगम, महेश सागर, छोटे लाल लोधी, समीर चौधरी, आशु सैफी, कौशल यादव, सौरव वाल्मीकि, छोटे खा जफर अव्वास, अमीर इल्लू, तरुण खैरे, नसीम हैदर, जावेद खान, रसीद, मुकीम,राजू, हसमिद्दीन, मुकेश,ओमवीर, मुकेश सूर्यवंशी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *