‘फाइटर’ ने 26 जनवरी को काटा गदर, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आया बंपर उछाल

नई दिल्ली।
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का बोलबाला इस समय सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक कायम है। गणतंत्र दिवस की छुट्टी के अवसर पर फाइटर की कमाई में काफी उछाल देखने को मिला है। जिसका अनुमान ऋतिक की इस मूवी के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं
26 जनवरी के हॉलिडे का फाइटर को खूब फायदा मिला है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को फैंस की तरफ से शु्क्रवार को जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल हुआ है। देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली फाइटर ने रिपब्लिक डे पर अपना जलवा दिखाया है।
भारी तादाद में दर्शक रिलीज के दूसरे दिन इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे हैं। फाइटर ने सेकंड डे पर कमाई के मामले में करीब 70-80 प्रतिशत की बढ़त बनाई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े शेयर किए हैं।
उनके मुताबिक ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर ने शुक्रवार को 41.20 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस आंकड़े से ये साफ कहा जा सकता है कि आने वाले ओपनिंग वीकेंड तक इस मूवी की कमाई में और भी अधिक इजाफा देखने को मिलने वाला है।
दो दिन में इतना पहुंचा फाइटर का कलेक्शन
दिन | बॉक्स ऑफिस कमाई |
पहला दिन | 24.60 करोड़ |
दूसरा दिन | 41.20 करोड़ |
कुल | 65.80 करोड़ |