गांधी जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता आयोजित
अलीगढ़ 30 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एसटीएस स्कूल द्वारा चल रहे गांधी जयंती कार्यक्रम के तहत ‘वर्तमान परिदृश्य में महात्मा गांधी के विचारों का महत्व’ विषय पर आयोजित निबंध-लेखन प्रतियोगिता में नैतिक उपाध्याय (एसटीएस स्कूल) ने प्रथम पुरस्कार जीता जबकि लिपि लावण्या भारद्वाज (एएमयू गर्ल्स स्कूल) और शिवानी यादव (एबीके हाई स्कूल-गर्ल्स) को दूसरा पुरस्कार मिला, और मान्या गुप्ता (एसटीएस स्कूल) और मोहम्मद सुहैल (अहमदी स्कूल) ने तीसरा पुरस्कार साझा किया।विजेताओं को बधाई देते हुए और अन्य प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री फैसल नफीस ने महात्मा गांधी को सभी प्रकार के अन्याय और शोषण के खिलाफ एक योद्धा के रूप में याद किया। उन्होंने छात्रों से गांधी जी द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आग्रह किया।प्रतियोगिता की निर्णायक एसटीएस स्कूल की पूर्व शिक्षिका श्रीमती शादाब साबिर एवं श्रीमती रुखसाना अजीम थीं।कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति कुसुम्बल ने किया।