10 सितम्बर को विमेंस कालिज में रोजगार मेले परवाज का आयोजन
मुशीर अहमद खां –
अलीगढ़, 06 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) द्वारा विमेंस कॉलेज के सहयोग से विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिये एक दिवसीय रोजगार मेला ‘परवाज’ का आयोजन आगामी 10 सितम्बर को प्रातः 9.00 बजे से जी 20 के बैनर तले विमेंस कॉलेज में किया जा रहा है।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर साद हमीद ने बताया है कि परवाज का आयोजन एएमयू की छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ उनके कैरियर को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से छात्राओं के लिये तैयार किया गया है ताकि वह स्वावलंबी बन कर देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।उन्होंने बताया कि इस मेले में प्रसिद्ध संगठन जैसे कैम्बे हेल्थकेयर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, आईआईएमटी अलीगढ़, आईएमसीएस ग्रूप, एटीएक्स लर्निंग, जेतून इंटरनेशनल एकेडमी, अनटल इंटरनेशनल, आरएनएफ टेक्नालोजी आदि मौजूद होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 900 छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है।साद हमीद ने बताया कि प्रो नईमा के. गुलरेज, प्रिंसिपल, वीमेंस कॉलेज इस रोजगार मेले के आयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही हैं।यह आयोजन महिला छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आकांक्षा, समर्पण और परिश्रम के लिए एक शानदार कैरियर के रूप में कार्य कर रहा है। इस दौरान सहायक टीपीओ डा. मुजम्मिल मुश्ताक और डा. सुहालिया परवीन भी मौजूद रहीं।