एबीके स्कूल (गर्ल्स) में ईद मिलाद-उन-नबी कार्यक्रम आयोजित

अलीगढ़ 28 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) में पैगंबर मोहम्मद साहब जन्म दिवस समारोह कार्यक्रओं की श्रंखला में स्कूली बच्चों के बीच शांति और सांसारिक बुराइयों से संयम के साथ बचने के उनके संदेश को फैलाने के लिए एक मिलाद-उन-नबी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं, जबकि स्कूल शिक्षा निदेशालय की उप निदेशक प्रोफेसर कुदसिया तहसीन ने मानद अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।इस अवसर पर विभिन्न एएमयू स्कूलों और विभागों के प्रधानाचार्यों और अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया था।स्कूल कि छात्राओं ने पैगंबर मोहमद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर भाषण दिए और इस बात पर जोर दिया कि हमें उनकी बातों का पालन करते हुए कैसे जीवन जीना चाहिए और अपने जीवन को मानव जाति के लिए उपयोगी बनाना चाहिए।उन्होंने खूबसूरत हम्द और नात भी पेश किया और दर्शकों के साथ पैगंबर को सलाम पेश किया।इससे पूर्व, उप प्राचार्य डॉ. सबा हसन ने मेहमानों का स्वागत किया और बाद में कार्यक्रम के समापन पर दुआ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *