किसी भी अंजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि न साझा करें

*खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें*
अलीगढ़ एक्सप्रेस –
अलीगढ़ -आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी* के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती रजनी व परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती नीलम शर्मा की उपस्थिति में साइबर सेल टीम जनपद अलीगढ़ व साइबर परिक्षेत्रीय थाना अलीगढ़ टीम द्वारा *जे.एन.एम.सी. ए.एम.यू. के नर्सिंग कालेज में साइबर जागरुकता सेमिनार* आयोजित किया गया । जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को साइबर जागरूकता सम्बन्धी बुकलेट बांटी गयी तथा वर्तमान समय मे होने वाले *विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों* जैसे लोन एप के माध्यम से फोन का एक्सिस लेकर पैसे माँगना,परिचित बनकर रुपये खाते में डलवाने का बहाना बनाकर ठगी करना, लोटरी व उपहार का लालच देकर ठगी करना, मोबाइल फोन सिम को अपडेट करने के बहाने से बैंक खाते व अन्य की जानकारी लेकर ठगी करना, गूगल पर कस्टूमरकेयर का नम्बर सर्च कर बात करने पर ठगी होना, फेसबुक, इन्स्टाग्राम व व्हाटसएप पर दोस्ती कर तथा वीडियो कॉल के द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना, ओ0एल0एक्स तथा फेसबुक पर सामान बेचने व खरीदने के बहाने से ठगी करना जैसे साइबर अपराधो के बारे मे जानकारी दी गई तथा *साइबर अपराध से बचने के तरीके* जैसे किसी भी अन्जान नम्बर से परिचित बनकर आने वाली फोन कॉल को पहले अपने फोन से उक्त परिचित के नम्बर पर बात कर लेने से इस प्रकार की घटना से बचा जा सकता है तथा अपने मोबाइल फोन सिम को कभी भी आनलाईन अपडेट करवाने वाली फोन कॉल से बचें । यदि कभी भी आपको किसी कम्पनी का कस्टूमर केयर नम्बर की आवश्यकता होती है तो सदैव उस कम्पनी की अपनी वास्तविक मेल साईट पर ही जाकर फोन काल नम्बर प्राप्त करें। इस प्रकार वर्तमान समय मे होने वाली साइबर अपराध की घटनाओ से बचा जा सकता है। यदि साइबर अपराध की घटना हो जाती है तो इसकी सूचना तुरन्त *साइबर अपराध हेल्पलाईन नम्बर 1930* पर करें तथा इसकी शिकायत साइबर क्राईम पुलिस पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर करने के बारे में भी बताया गया ।