डीएम ने जल जीवन मिशन, जल निगम शहरी एवं यूपी सिडको के कार्यों की प्रोजेक्टवार की समीक्षा

जल जीवन मिशन में शिथलीय पर्यवेक्षण पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण के विरुद्ध शासन में अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए की संस्तुति

सभी कार्यदाई संस्थाएं उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भेजें ताकि अगली किस्त जल्दी प्राप्त हो सके

अलीगढ़ 15 सितम्बर 2023 जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं, जल निगम शहरी द्वारा कराई जा रहे कार्यों समेत यूपी सिडको के कार्यों की प्रोजेक्टवार समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि कार्यों में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी कम्पनियां जो समय से कार्य पूरा नहीं कर रही हैं, अनुबंध के अनुसार अर्थदंड लगाते हुए ब्लैकलिस्ट किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत शिथलीय पर्यवेक्षण के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अतुल त्यागी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति करते हुए शासन पत्र भेजने के निर्देश दिए।

आइन एक्सचेंज द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि जो कार्य अगस्त में पूरा करना है वह अभी तक अधूरे ही नहीं अपितु 50 फीसद ही कार्य ही पूर्ण हो पाया है। ऐसे में जनहित के कार्य कब तक पूरे होंगे इसकी सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है। डीएम में एक्सईएन जल निगम को परियोजना वार कार्यों की सही स्थिति से अवगत कराने के साथ ही नियमानुसार कटौती करते हुए 15 दिनों में अवगत कराने के निर्देश दिए। समीक्षा में उन्होंने पाया कि गांव पेन्द्रा, भदेसी माफी, भकरौला में 53 प्रतिशत, दुभिया में 47 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है। चार परियोजनाएं अभी अनारम्भ हैं, जबकि उनका कोई औचित्यपूर्ण ठोस कारण भी नहीं है। इसके साथ काटी हुई सड़कों के पुनरुद्धार का कार्य भी असंतोष जनक पाया गया।

      पीएनसी द्वारा जिले में 418 परियोजना संचालित हैं, जिसके सापेक्ष 359 पर ही कार्य प्रगति में है। यह कार्य भी सितंबर में पूर्ण होने हैं परंतु अब तक 30 से 40 प्रतिशत कार्य ही हो सके हैं। जिलाधिकारी ने अनुबंध के आधार पर अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए कटौतियां करने की संस्तुति की है। जिलाधिकारी ने विस्तृत समीक्षा में पाया कि एक्सईएन द्वारा समीक्षा के लिए रखी बुकलेट के आंकड़े एवं फोटोग्राफ तथ्यहीन एवं भ्रामक हैं, जिस पर उन्होंने एक्सईएन अतुल त्यागी को कड़ी फटकार लगाते हुए रेंडम आधार पर ग्राम बिहारीपुर, नगला आहिवासी एवं नरवारी परियोजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के साथ सभी 17 पैरामीटर पर परियोजना के कार्यों की प्रगति उपलब्ध कराने की निर्देश दिए।

यूपी सिडको की समीक्षा के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर रविन्द्र कुमार निरंजन ने बताया कि बालिका छात्रावास कलाई, गोधा, दौरऊ मोड़ एवं दत्ताचोली का कार्य पूर्ण हो गया है, हैंडओवर की स्थिति में है। जिस पर जिलाधिकारी ने डीआईओएस को कार्यपूर्ण एवं संतोषजनक होने की स्थिति में एक सप्ताह में अवगत कराने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि सहनौल में निर्माणाधीन छात्रावास 30 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। आश्रम पद्धति विद्यालय में रुके निर्माण कार्य को आरम्भ कराने के लिए शासन से पत्राचार करने के निर्देश दिए। बैठक के माध्यम से डीएम ने निर्देशित किया कि सभी कार्यदाई संस्थाएं उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भेजें ताकि अगली किस्त जल्दी प्राप्त हो सके, जिससे धनाभाव में कार्य विलम्बित न हो। जन विश्लेषक मंडलीय कार्यालय का निर्माण कार्य दिसंबर 23 में पूर्ण होना था, परंतु प्रोजेक्ट मैनेजर रविन्द्र कुमार निरंजन द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत की बुकलेट में 31 मार्च 2024 नियत कर गलत तथ्य प्रस्तुत कर भ्रमित एवं गुमराह करने का असफल प्रयास किया जिस पर उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

          जल निगम शहरी की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि अलीगढ़ पुनर्गठन पेयजल योजना फेज 3 का कार्य 30 अप्रैल 2023 तक पूरा होना था, परंतु अभी भी स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष वित्तीय प्रगति असंतोषजनक है। प्रत्येक घटक में कार्य या तो गतिमान है या फिर अभी आरंभ भी नहीं हुए हैं, जिस पर उन्होंने अनुबंध के अनुसार कटौती करने और आधिशासी अभियंता जल निगम पंकज रंजन झा को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विजयगढ़ पेयजल योजना अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने का आश्वासन जल निगम द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *