मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न
उपायुक्त उद्योग कासगंज को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने के दिये निर्देश
ऋण आवेदन पत्र पर कॉलेटरल सिक्योरिटी न लेने एवं बिना किसी ठोस कारण के आवेदन पत्र निरस्त न करने के दिये निर्देश
डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड के कार्यों की समीक्षा की
अलीगढ़ (सू0वि0)
मंडलायुक्त रविंद्र की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से जनपद एटा के चिकोरी उत्पाद को मंडी शुल्क से छूट प्रदान कराए जाने, निवेश मित्र पोर्टल, जिला उद्योग कार्यालय द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद वित्त पोषण योजना की समीक्षा की गई। ऋण योजनाओं की समीक्षा में पाया गया की दोनों ही योजनाओं में जिला कासगंज की प्रगति अत्यधिक कम है। इस पर मण्डलायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक कासगंज को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह बैंकों से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदन पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारित कराएं। उन्होंने आवेदन पत्रों के संबंध में विवरण प्रस्तुत न करने पर उपायुक्त उद्योग कासगंज को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने के निर्देश दिये। कासगंज के भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक को चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार किसी भी ऋण आवेदन पत्र पर कॉलेटरल सिक्योरिटी नहीं ली जाएगी इसके अतिरिक्त बिना किसी ठोस कारण के कोई आवेदन पत्र निरस्त नहीं किया जाएगा यदि परीक्षण में यह पाया गया तो संबंधित शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मण्डलायुक्त ने डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड में आवंटित भूखण्ड स्वामियों से वार्ता करने पर पाया कि इकाइयों को अवशेष धनराशि की जानकारी देने, नक्शा अनुमोदित करने एवं संशोधित लीज डीड संपन्न कराए जाने जैसे कार्यों में यूपीडा द्वारा अनावश्यक रूप से विलंब किया जा रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए यूपीडा के संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करते हुए उपस्थित होने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आवंटियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि यदि उनके द्वारा निर्माण कार्य की अनापत्ति अन्य विभागों से प्राप्त होने वाले लाइसेंस आदि को प्राप्त करने में अनावश्यक रूप से विलंब किया जाता है तो उनका भूखंड निरस्त किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख जी0, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी, चारों जिलों के उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी जिला प्रबंधक के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर के आवंटी एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।