मा0 उप मुख्यमंत्री जी अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न

संचारी रोगों के दृष्टिगत मण्डल के सभी जनपदों में बेहतर इंतजाम किए जाएंअस्पताल में मरीजों के इलाज में न बरतें लापरवाही

स्वास्थ्य सेवाएं जनजन तक पहुंचाते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नियमित साफ सफाई पर जोर दिया जाए

-मा0 उप मुख्यमंत्री

एटा/अलीगढ़ 05 अक्टूबर 2023 (सू0वि0)। प्रदेश के मा0 उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने अपने जनपद एटा भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत कोसमा के आरोग्यधाम सभागार में अलीगढ़ मण्डल के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में बैठक की। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद एटा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़ एवं एसएन मेडीकल कॉलेज आगरा में स्वास्थ्य सेवाएं जनजन तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है, इस अभियान को गंभीरता से लें। सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित विभागों के सामंजस्य से अभियान के दौरान वृहद स्तर पर साफ सफाई कराई जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जितनी अच्छी साफ सफाई, फॉगिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव होगा, उतना ही कम बीमारियां फैलेंगी। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के लिए सरकार गंभीर है। सरकार की अपेक्षानुसार सभी को कार्य करना है। डेंगू, बुखार को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर इंतजाम किए जाएं, प्रत्येक अस्पताल में आने वाले मरीज के लिए प्रथम 05-10 मिनट का समय अतिमहत्वपूर्ण होता है। इस अवधि में सीएचसी, पीएचसी, अस्पताल, मेडीकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर प्राथमिक उपचार के साथ-साथ अन्य चैकअप समय से किए जाएं। सभी चिकित्सकों को निर्देशित करें कि वे अस्पताल को अपनी संस्था समझें, जिस मरीज का इलाज अस्पताल में हो सकता है, उसका इलाज किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। अनावश्यक मरीजों को अन्य स्थान के लिए रैफर न किया जाए।मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अस्पतालो में खड़ी निष्प्रयोज्य एम्बूलैंसों का निस्तारण करें, साथ ही सभी सीएमओ अपने जनपद के एम्बूलैंस सर्विस प्रोवाइडर, एम्बूलैंस संचालकों केे साथ नियमित रूप से बैठक कर रेस्पॉंस समय में सुधार की दिशा में बेहतर कार्य करें। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने बैठक के दौरान जनपदवार समीक्षा करते हुए डेंगू, बुखार, ओपीडी, संस्थागत प्रसव, सर्जरी, आयुष्मान कार्ड, ब्लड बैंक के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उपस्थित अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को संतुष्ट किया जाए, ओपीडी, इमरजैंसी के साथ-साथ सर्जरी पर भी फोकस करें। सभी सीएमओ अपने क्षेत्र की पीएचसी, सीएचसी का नियमित रूप से भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करें। सभी अस्पतालों में नियमित रूप से साफ सफाई हो, जनसामान्य के लिए हेल्पडेस्क स्थापित करें और गुड वर्क का सभी जनपदों से प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी जाए। रोगी कल्याण समिति का सदुपयोग करते हुए अस्पतालों को बेहतर अवस्थापना सुविधाओं से पूर्ण करें।बैठक में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह, अपर निदेशक अलीगढ़ डा0 साधना राठौर, संयुक्त निदेशक अलीगढ़ डा0 वीके सिंह, प्राचार्य मेडीकल कॉलेज संदीप गुप्ता, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी सहित अलीगढ़, हाथरस, कासगंज के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *