जिलाधिकारी ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक समागम निपुण कार्यशाला का किया शुभारम्भ

डीएम ने शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा तैयार विभिन्न प्रकार के लर्निंग मैटेरियल की मुक्त कंठ से की सराहना

बच्चों को संवारने में प्राथमिक शिक्षक का अहम दायित्व एवं जिम्मेदारी

-इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

दो दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के सभी 75 जनपदों से नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है प्रतिभाग

मुशीर अहमद खां –

अलीगढ़ 26 अक्टूबर 2023 (सू0वि0) निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़ के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक समागम निपुण कार्यशाला का आयोजन कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में किया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक समागम निपुण कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीएम ने शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के लर्निंग मैटेरियल को देख समझकर मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को सरल माध्यम से सिखाने के उद््देश्य से तैयार की गई गतिविधियों को देखकर उन्हें विश्वास हो रहा है कि प्राथमिक शिक्षा के सुधार में जुटे महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।

     जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शैक्षिक समागम में उपस्थित आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को सरस्वती पुत्र एवं पुत्रियों के नाम से संबोधित किया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। डीएम ने कहा कि एक प्राथमिक शिक्षक पर अबोध बच्चे को संवारने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने मनोविश्लेषक सिग्मंड फ्रायड को याद करते हुए कहा कि बच्चे को जो भी बनना होता है, वह 7 वर्ष में बन जाता है। आगे की आयु में तो वह विकसित होता है। बच्चों को संवारने में प्राथमिक शिक्षक का अहम दायित्व एवं जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि अध्यापन कार्य ऐसा होना चाहिए कि वह बच्चे के मानस पटल पर छाप छोड़े। यदि एक शिक्षक ऐसा नहीं कर पा रहा है तो उसे शिक्षक होने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचानें और फिर उसके अनुरूप उसे तराशें। उन्होंने कहा कि बच्चे को कभी हतोत्साहित या भयभीत नहीं करना चाहिए। हर बच्चा विशेष होता है। हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है। अंत में उन्होंने कहा कि वास्तविक शिक्षक वही है कि जब उसका पढ़ाया हुआ बच्चा जो आजीविका या फिर अन्य कारणों से अपनी जड़ों से कटकर कहीं दूर चला जाता है और फिर एक दिन बूढ़ा होकर जब वापस आता है तो अपने उस शिक्षक को याद करता है, ढूंढता है, जिसने कभी उसे दुलारा, पुचकारा, संवारा और विभिन्न माध्यमों से पढ़ाया समझाया था। उन्होंने कहा कि जब आपको अंदर से अपने प्रति सम्मान का भाव पैदा होगा तो फिर आपको बाहर के सम्मान की आवश्यकता नहीं रहेगी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़ के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक समागम निपुण कार्यशाला में प्रदेश के सभी 75 जनपदों से नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने जनपद की उपलब्धियां को गिनाते हुए जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि अलीगढ़ को प्रदेश भर में पहला निपुण जनपद घोषित कराएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रवीण राज सिंह एवं अन्य अधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

मुशीर अहमद खां –

मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग श्री अशफाक सैफी की अध्यक्षता में बैठक 27 अक्टूबर को सर्किट हाउस में

अलीगढ़ 26 अक्टूबर 2023 (सू0वि0) मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री अशफाक सैफी की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को अपरान्ह 01 बजे से सर्किट हाउस सभागार में बैठक आहुत की गयी है।

अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने विभाग में संचालित योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान से सम्बन्धित प्रगति की अद्यावधिक रिपोर्ट के साथ निर्धारित बिन्दुओं से सम्बन्धित सूचनाओं सहित बैठक में समय से स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *