अकबरपुर नगर पंचायत में सवा दो करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य
कानपुर देहात।
अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपाली सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई और सवा दो करोड़ रुपये के विकास कार्य का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा सभासदों ने तमाम समस्याओं पर चर्चा की और अपनी बात रखी सामुदायिक केंद्र व इको पार्क माती में रिफलेक्टर बोर्ड लगाए जाएंगे। लाइसेंसिंग शुल्क,बाढापुर व रूरा रोड पर नलकूपों के बिजली कनेक्शन कराए जाएंगे व अलाव के लिए लकड़ियों की खरीद की जाएगी। कबाड़ में रखे सामान की नीलामी व शव वाहन व डीप फ्रीजर व ट्रैक्टर की खरीद की जायेगी
पोस्टमार्टम पुलिया से मंडी समिति गेट तक सड़क व नाली का निर्माण कराने पर भी सहमति बनी। अधिषासी अधिकारी का आवास न होने पर अधिकारी अपने निजी निवास चले जाते थे इसके लिए भवन निर्माण बनने पर भी लोगों ने हामी भरी।
इस दौरान सभासद निर्लेप भारती, सुंदरी देवी, जहान सिंह यादव, आदेश यादव, रामपाल नायक, सुनील राजपूत, हसीब कुरैशी, रूबी बेगम व लिपिक राजेश कुमार मौजूद रहे।