भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का 136 वां जन्मदिवस गौरव दिवस के रूप में मनाया गया

मुशीर अहमद खां –

*महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गौरव दिवस*

 अलीगढ़ -महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र पर जिला क्रीडा अधिकारी राममिलन के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार, बैडमिंटन प्रशिक्षक खेलो इंडिया विकास चौहान, कुश्ती प्रशिक्षक सुरेंद्र यादव, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सोमनाथ, एथलेटिक प्रशिक्षक वसीम खान, हॉकी प्रशिक्षक शैलेंद्र यादव व समस्त स्टेडियम स्टाफ व खिलाड़ियों ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रविवार 10 सितम्बर के दिवस को गौरव दिवस के रुप में मनाया।  इस अवसर पर बैडमिंटन  खेलो इंडिया सेंटर के बालक बालिकाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

*बैडमिंटन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :*

 बालक वर्ग में प्रथम वंश प्रताप सिंह, द्वितीय ऋषभ सक्सेना, तृतीय प्रिंस शर्मा। 

 बालिका वर्ग में  प्रथम सृष्टि कश्यप, द्वितीय यशस्विनी सिंह, तृतीय पंखुरी।

विजेता खिलाड़ियों को क्रीड़ा अधिकारी द्वारा क्रमशः स्वर्ण रजत व कांस्य पदक प्रदान कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *