कृषि मंत्री ने कहा कि चालू रबी सीजन में गेहूं बोआई का बढ़ा रकबा
नई दिल्ली। कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस वर्ष देश में गेहूं का उत्पादन अच्छा रहने की उम्मीद जताई है। अक्टूबर में शुरू हुई रबी यानी सर्दियों की मुख्य फसल गेहूं की बोआई अब पूरी हो चुकी है और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब में सबसे अधिक क्षेत्र में गेहूं बोया गया है
कृषि मंत्रालय के अनुसार, फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) के चालू रबी सीजन के अंतिम सप्ताह तक देश में गेहूं बोआई का कुल रकबा 336.96 लाख हेक्टेयर अधिक था जबकि एक वर्ष पहले यह आंकड़ा 335.67 लाख हेक्टेयर था।
गेहूं उत्पादन में होगी बढ़ोतरी
तीन जनवरी को भारतीय खाद्य निगत के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अशोक के मीणा ने संकेत दिया था कि देश चालू फसल वर्ष 2023-24 में 11.4 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का नया रिकार्ड बना सकता है बशर्ते मौसम की स्थिति सामान्य रहे। फसल वर्ष 2022-23 में 11 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फसल अच्छी स्थिति में है और अब तक किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा ठंडे मौसम की स्थिति गेहूं और अन्य रबी फसलों की वृद्धि के लिए अच्छी है