राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपित गिरफ्तार
अलीगढ़।
महुआखेड़ा क्षेत्र के एक युवक ने फेसबुक पर श्रीराम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। इससे आक्रोशित करणी सेना के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है
पुलिस के अनुसार यह पोस्ट महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव ईकरी निवासी शौकीन खान ने अपनी आइडी से 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन की थी। आरोपित ने श्रीराम मंदिर के चित्र को संपादित कर उसे आपत्तिजनक बनाया और अन्य धार्मिक स्थल से तुलना करते हुए पोस्ट की।
इसे लेकर गुरुवार को करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. मुकेश रावल के नेतृत्व में पदाधिकारी थाना महुआखेड़ा पहुंचे और मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई करने को कहा। संजय गांधी नगर निवासी प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति हर्षवर्धन सिंह ने तहरीर दी।
इसमें कहा है कि शौकीन खान ने हिंदू भावनाअओं को भड़काने के उद्देश्य से श्रीराम मंदिर को आपत्तिजनक बनाकर पोस्ट किया है। यह माहौल खराब करने व दंगा भड़काने का प्रयास है। आरोप है कि शौकीन आपराधिक प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करते हुए पोस्ट डाल चुका है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ वीरू भदौरिया, उपाध्यक्ष शिव कांत ठाकुर, महेश नितिन, सोनू चौहान आदि मौजूद थे। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि आरोपित शौकीन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।