गेंदबाजों की आई शामत, SA20 के मैच में बने 462 रन

नई दिल्ली।
एसए20 लीग के 26वें मैच में एमआई कैपटाउन का सामना प्रिटोरिया कैपिटल्स से हुआ। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 248 रन बनाए सैम कुरेन ने 22 रन की पारी खेली। साथ ही कप्तान किरोन पोलार्ड ने नाबाद 27 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 10 रन की पारी खेली। प्रिटोरिया की ओर से गेंदबाजी में कप्तान वेन पार्नेल ने शानदार 3 विकेट चटकाए। साथ ही डेरिन डुपाविलॉन ने 1 विकेट अपने नाम किया।