‘सांता लेकर आया खुशियां हजार…बच्चों के लिए गिफ्ट और ढेर सारा प्यार

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है मानता है कि इस दिन 25 दिसंबर ईसा मसीह का जन्म हुआ था ईसाई धर्म के लोगों का क्रिसमस प्रमुख त्यौहार है इस दिन लोग चर्च जाते हैं और घर में क्रिसमस ट्री डेकोरेट करते हैं साथ ही बड़े हर्ष उल्लास के साथ क्रिसमस डे सेलिब्रिटी करते हैं इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों फैमिली और रिश्तेदारों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं भेजते हैं आप भी अपने करीबियों के खास संदेशों के साथ किशमिश दी की विशेष शुभकामनाएं भेज सकते हैं

झिलमिलाते सितारों की तरह आपकी जिंदगी भी जगमगाए, आने वाला नववर्ष क्रिसमस की खुशियों को 2024 तक साथ लाए!

मिठाईयों की खुशबू और कैरोल्स की धुन में घुल जाए आपका हर पल, आने वाला साल उम्मीदों का खजाना ले कर आए!

नए साल के सूरज के साथ जगे नए सपने, क्रिसमस की रात उनको संजोए, हर मुकाम आप उठाएं!

क्रिसमस ट्री की रोशनी से भी ज्यादा चमके आपकी जिंदगी, आने वाला साल आपके रास्ते रोशन करे!

डॉक्टर सांता का तोहफा लेने की जरूरत नहीं, खुशियां बांटें खुद ही, यही है सच्चा क्रिसमस का सार!

ये साल भर प्यार का दीप जलाए रखें, आने वाला साल उसी रोशनी से जगमगाए!

हृदय की दया हर किसी तक पहुंचे, यही है क्रिसमस का मंत्र, आने वाला साल इस पावन भावना को बढ़ाए!

गुजरते साल की गलतियां भूल जाएं, नए साल में उम्मीदों के पंख लगाएं, क्रिसमस की रात इस उड़ान की शुरुआत करे!

क्रिसमस की सफेदी में छिपा सपनों का गुबार, आने वाला साल उन्हें पूरा करने का हौसल दे!

इस बार क्रिसमस पर तोहफा ले ना किसी उपहार का, बल्कि बिखरा ले प्यार हर पल हर दिशा का!

क्रिसमस की मिठास घुल जाए रिश्तों में, नया साल लाए उम्मीदें अनंत में!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *