जेडी इंडस्ट्रीज ने निर्माणाधीन औद्योगिक आस्थान ख्यामई का किया निरीक्षण

निर्माण कार्यों में धीमी गति पर प्रकट की नाराजगी

श्रमिकों एवं मशीनों को बढाए जाने के दिए निर्देश

अलीगढ़  (सू0वि0) संयुक्त आयुक्त उद्योग अलीगढ़ मंडल बीरेंद्र कुमार द्वारा जिले की गभाना तहसील के ग्राम ख्यामई में निर्माणाधीन औद्योगिक आस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि वर्तमान में औद्योगिक आस्थान की बाउंड्री बाल के लिए पिलर्स की भराई का कार्य चल रहा है। उल्लेखनीय है कि औद्योगिक आस्थान में लगभग 6 किलोमीटर बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 2 किलोमीटर की बाउंड्री पर गड्ढे खोदकर पिलर्स भरने का कार्य किया जा रहा है। अवशेष बाउंड्री वॉल के गड्ढे की खुदाई के लिए मौके पर कोई मशीन उपलब्ध न होने पर संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा मौके पर मौजूद ठेकेदार और सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम को निर्देशित किया गया कि कम से कम दो जेसीबी मशीन के माध्यम से गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण कराया जाए और श्रमिकों की संख्या  बढ़ाते हुए फिलिंग के कार्य को तीव्र गति से किया जाए, जिससे कि शीघ्र बाउंड्री वॉल का निर्माण पूर्ण हो सके।ताकि जल्द से जल्द औद्योगिक आस्थान में विकसित होने वाली अन्य अवस्थापना सुविधाओं यथा सड़क, नाली, पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अलीगढ़ के ग्राम ख्यामाई में 116 एकड़ में विकसित होने वाला यह औद्योगिक आस्थान उद्योग निदेशालय के अधीन प्रदेश के समस्त औद्योगिक आस्थान में सबसे बड़ा है।जिसकी कुल परियोजना लागत 80.00 करोड़ है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप औद्योगिक आस्थान में शीघ्र ही और अवस्थापना सुविधाओं का विकास पूर्ण कर भूखंड आवंटन की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बृजेश यादव, छत्रपाल सिंह और सहायक अभियंता यूपीएससी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *