21 नवम्बर से जिले में आरम्भ होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

26 जनवरी 2024 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत के पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने का है लक्ष्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा से विकसित होंगे गांव

अलीगढ़ 20 नवम्बर 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 नवम्बर से 26 जनवरी 2024 तक ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का ग्राम पंचायत स्तर पर सफल आयोजन, कियान्वयन एवं अनुश्रवण किया जाना है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को खैर के ग्राम गौमत एवं सुजानपुर और गंगीरी के ग्राम इस्माइलपुर व बरला में पूर्ण भव्यता के साथ ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारम्भ किया जाएगा।जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि 21 नवम्बर मंगलवार से जिले में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ शुरू हो रही है, जिसके लिए जनपद को 07 वीडियो वैन भी प्राप्त हो गई हैं। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 07 वीडियो वैन के माध्यम से हमारी संकल्प यात्रा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाएगी। आने वाले 62 दिन में प्रतिदिन प्रति वैन 02 ग्राम पंचायतों की दर से हम जिले की सभी 852 ग्राम पंचायतों में जाएंगे। यात्रा के दौरान जनसामान्य को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी पहुॅचाने के साथ ही विगत दिनों में समय-समय पर लाभान्वित हुए लोगों की सक्सेज स्टोरी से भी अवगत कराया जाएगा ताकि और लोग भी प्रेरित होकर योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत में जन चौपाल भी लगाई जाएगी जिसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और नये लाभार्थियों का मौके पर ही योजनाओं आच्छादित किया जाएगा। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का उद््देश्य यह है कि विकास की भागेदारी में हर गॉव, हर परिवार और हर व्यक्ति अपनी सहभागिता निभा सके।डीएम ने बताया कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के लिए जनपद स्तर पर विकास भवन में कन्ट्रोल रूम (0571-2420141) स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मौ0 राशिद को नामित किया गया है। इसके साथ ही फोटोग्राफ, वीडियोक्लिप एवं फोन कॉल प्राप्त करते हुए एनआईसी से समन्वय कर सूचनाओं के ससमय प्रेषण के लिए कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक कृषि सहायक रविन्द्र सिंह एवं रागिव अली, वरिष्ठ सहायक रामवीर छौंकर और पंचायतीराज विभाग से एक वरिष्ठ सहायक एवं एक कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम आवश्यकता अनुसार अन्य सक्षम कर्मचारियों को अपने स्तर से नामित कर सकते हैं।उन्होंने समस्त नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कन्ट्रोल रूम से 26 जनवरी 2024 तक संचालित रहेगा। इस दौरान सूचनाओं एवं जिला स्तरीय समिति द्वारा सौपे गये नियंत्रण कक्ष से सम्बन्धित सभी कार्यों का ससमय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *