राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्या का अमुवि दौरान
अलीगढ़, 4 अक्टूबरः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार की सदस्या सैयद शहेजादी ने आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का दौरा किया और कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज, रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान, आईपीएस के अलावा विभिन्न संकायों के डीन्स, कालेजों के प्राचार्य और छात्रों से भेंट की।विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लाक के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में संवाद के दौरान सैयद शहेजादी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां द्वारा अल्पसंख्यकों और महिलाओं के उत्थान के लिये शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से महिला शिक्षा में इस संस्था के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों की बदौलत आज मुस्लिम महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और यहां के छात्र व छात्रायें राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर सैयद के शिक्षा के संदेश को समाज के निचले तबके तक ले जाने की आवश्यकता है। ताकि यह वर्ग भी शिक्षित होकर स्वावलंबी बन सके और देश निर्माण में अपना योगदान दे सके।उन्होंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि आयोग किस प्रकार से अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिये कार्य कर रहा है। सैयद शहेजादी ने यूनिवर्सिटी वीमेन्स पालीटेक्निक द्वारा मुईनउद्दीन अहमद आर्ट गैलरी के सहयोग से आयोजित क्रियेटिव मेला का भी दौरा किया और छात्राओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रशंसा की।कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने सैयद शहेजाबदी का स्वागत करते हुए एएमयू व इसके योगदान के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह संस्था सर सैयद के सपनों को साकार कर रही है और यहां के छात्र व छात्रायें न केवल देश बल्कि विदेशों में भी इस संस्था के नाम को गौरवान्वित कर रहे हैं। कुलपति ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये चलाई जा रही योजनाओं को विश्वविद्यालय में क्रियान्वयन किये जाने के बारे में भी बताया।इस अवसर पर वित्त अधिकारी प्रोफेसर एम मोहसिन खान, डीएसडब्लू प्रो. अब्दुल अलीम, प्रोक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली, परीक्षा नियंत्रक डा. मुजीब उल्लाह जुबैरी, निर्वाचित ईसी सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद शमीम, डा. मुसव्विर अली और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता ने भी विभिन्न विभागों में हो रही शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया। उपस्थितजनों का आभार रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान ने जताया।