कब्रिस्तान,मस्जिद व दरगाह को ग्राम पंचायत की जमीन में दर्ज करने पर लेखपाल सहित तीन को पड़ा महंगा
कब्रिस्तान, कदीमी मस्जिद व दरगाह को ग्राम पंचायत की जमीन में दर्ज करने पर लेखपाल सहित तीन को पड़ा महंगा नोटिस जारी*
अलीगढ़ एक्सप्रेस –
अलीगढ़ के तहसील अतरौली के गांव खेड़ा में कब्रिस्तान, कदीमी मस्जिद व दरगाह का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है,बीते दिनों लेखपाल रमेश चंद्र और ग्राम प्रधान अमित कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा सांठ गांठ करके जमीन को ग्राम पंचायत में दर्ज करा लिया गया था,जिसके बाद कब्रिस्तान, मस्जिद व दरगाह कमेटी पर मुकदमे भी दर्ज कराया गया था,वहीं दूसरी ओर कमेटी के द्वारा न्याय के लिए वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ का दरवाज़ा खटखटाया गया तो ट्रिब्यूनल लखनऊ के द्वारा ग्राम प्रधान अमित कुमार,लेखपाल रमेश चंद्र व अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है,इन सभी को 30 सितंबर तक तलब किया गया है, बताया जाता है जिस कब्रिस्तान, कदीमी मस्जिद व दरगाह को ग्राम पंचायत की जमीन में दर्ज किया गया है वही दरगाह सुननी सेंटर बोर्ड में भी दर्ज है पूर्व में इस प्रकरण को लेकर वक्त इंतजामिया कमेटी पर भी मुकदमा दर्ज हो चुका है जिसको लेकर यह मामला और भी ज्यादा पेचीदा नज़र आ रहा है,