उम्मीद वेलफ़ेयर फ़ाउण्डेशन,द्वारा अलीगढ़ जिला कारागार में 05 कम्प्यूटर यूनिट दानस्वरूप उपलब्ध कराई गई। 

मुशीर अहमद –

अलीगढ़-आज दिनांक 20 नवम्बर 2023 को जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध बंदियों के हितार्थ प्रॉजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन, अलीगढ़ के सौजन्य से 05 कम्प्यूटर यूनिट दानस्वरूप उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री शलभ माथुर का अभिनन्दन पुष्प गुच्छ भेंट कर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया तत्पश्चात प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन के पदाधिकारियों क्रमशःआमिर सिद्दीकी, नदीम अंजुम,आदिल जवाहर,डॉ.मशकूर उस्मानी,अहमर फरीदी,अबु बकर,अज़हर व डॉ शेख जसीउद्दीन द्वारा मुख्य अतिथि श्री शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव जी के द्वारा अपने सम्बोधन में कारागार में वर्तमान में बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। उनके द्वारा अपने सम्बोधन में अपराध की मूल समस्याओं में से एक प्रमुख कारण अशिक्षा जनित बेरोज़गारी बताई गई। उन्होंने बताया कि उनका विशेष प्रयास है कि वर्तमान सामाजिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत कारागार में निरुद्ध 18 वर्ष से 45 वर्ष के सभी ऐसे बंदियों को जिला कारागार अलीगढ़ में प्रख्यात शिवनाडर संस्थान और इंडिया विजन फाउण्डेशन के सहयोग से चलाए जा रहे ई-लिट्रेसी कार्यक्रम के अंतर्गत  कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी और इसके उपयोग करने के तौर तरीके की जानकारी में प्रशिक्षित करना है ताकि कारागार से रिहा होने के पश्चात वो एक आत्मनिर्भर और स्वावलंबी जीवन ब्यतीत कर सकें और आपराधिक प्रवृत्ति से हमेशा हमेशा के लिए दूर रहें।

उनके द्वारा उम्मीद फाउण्डेशन द्वारा कारागार संस्था के हित में पूर्व में किए गए कार्यों का विवरण मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय श्री शलभ माथुर जी के द्वारा अपने सम्बोधन में क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में जेलों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बंदियों से अपील की गई कि वो अपने जीवन के इस कठिन समय को कारागार प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने में लगायें और सदैव आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें। उनके द्वारा कारागार प्रशासन द्वारा संचालित विविध सुधारात्मक कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए निरुद्ध बंदियों के उज्जवल भविष्य और समाजोपयोगी जीवन की कामना करते हुए उम्मीद फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए कम्प्यूटर जेल प्रशासन को हस्तगत किये गये। इस पुनीत कार्य हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन के उपस्थित सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इस तरह के समाजोपयोगी कार्य सतत् रुप से करते रहने की प्रेरणा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *