सार्वजनिक एवं निजी समस्याओं से पीड़ित ने घर बिकाऊ का बैनर तले पैदल मार्च कर आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया

टप्पल।

कस्बा टप्पल में विगत कई वर्षों से सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा नहीं करने एवं अधिकारियों द्वारा उपेक्षा करने तथा पीड़ित परिवार को भाई द्वारा दबंगई के बल पर पैतृक आवास में भाइयों का हिस्सा बाट नहीं करने आदि समस्याओं से ग्रसित होकर वक्फ कब्रिस्तान प्रबंध समिति टप्पल अध्यक्षध्मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी रजिस्टर्ड टप्पल के जनरल सेक्रेटरी दिलशाद अली खान घर बिकाऊ का बैनर तले अपने आवास से कुंभकरण की नींद सोए हुए अधिकारियों को जागने के लिए डुगडुगी बजा करके पैदल मार्च थाना टप्पल तक किया तथा विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी समस्याओं के निस्तारण करने की मांग करते हुए आठ सूत्रीय ज्ञापन थाना प्रभारी टप्पल पंकज कुमार मिश्रा को माननीय मुख्यमंत्री सहित जिले के अधिकारियों के नाम संबोधित दिया गया।
पीड़ित अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि कस्बा टप्पल में कुछ भूमाफियाओं ने कब्रिस्तानों की भूमि व सार्वजनिक रास्तों पर अवैध तरीके से कब्जे करके भूमियों की नोईयत बदल करके बिक्री कर दिया था जिसकी शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री से की गई तो शासन ने जांच कराई जिसमें भूमाफियाओं का फर्जीबाड़ा उजागर हुआ, तो उक्त भूमियों को बंजर में दर्ज कर दिया गया जबकि उक्त भूमियों में से एक भूमि वक्फ कब्रिस्तान सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है।
उक्त भूमियों के बाद एसडीएम खैर न्यायालय में बिचाराधीन है जिसमें एसडीएम खैर को बादों का निस्तारण शीघ्र करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद सहित मंडलध् जिले के आलाधिकारियों को दिशा निर्देश आ चुके हैं लेकिन एसडीएम खैर ने समस्याओं का निस्तारण नहीं करते हुए निरंतर हीला हवेली बरत रखी है जिससे पीड़ित विगत पांच वर्षों से चक्कर लगाते लगाते थक चुका है। उन्होंने बताया कि कब्रिस्तानों को घेरने व घिरवाने वाले भूमाफियाओं ने परिवार में सेंद लगाते हुए ध्यान भटकने के उद्देश्य से परिवार के बड़े भाई पर पैट्रिक आवास बटवारा नहीं करते हुए निजी समस्या उत्पन्न कर दी है और बड़ा भाई दिलशाद अली को पैतृक आवास में चार भाइयों का बंटवारा नहीं कर रहा है और हड़प करना चाहता है जिसके लिए अधिकारियों से पहल करने की भी मांग की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन की नीतियों के अनुसार अधिकारियों से कार्य करने की मांग करते हुए आठ सूत्रीय ज्ञापन में दी गई मांगों का निस्तारण कराने की मांग की है।
थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित दिलशाद अली खान का आठ सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकार खैर आदि को संबोधित मुझे दिया गया है ज्ञापन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारीयों को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *