शहज़ादा हुसैन बुरहानुद्दीन 12 फ़रवरी को एएमयू में इंस्टीट्यूट ऑफ फ़ार्मेसी’ की नींव रखेंगे

अलीगढ़ 10 फरवरीः बोहरा समुदाय के धर्मगुरु 53वें दाई अल-मुतलक और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर हिज होलीनेस सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के तीसरे और सबसे छोटे बेटे, शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन साहब 12 फरवरी, 2024 को 10.30 बजे कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज की उपस्थिति में किला रोड पर निर्धारित स्थल पर ‘‘हिज होलीनेस डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी” की आधारशिला रखेंगे।

शहजादा बुरहानुद्दीन लगभग प्रातः 11 बजे कैनेडी ऑडिटोरियम में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन फउंडेशन और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बीच इंस्टिट्यूट से सम्बंधित एक मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन पर भी हस्ताक्षर किया जायेगा।

यूनिवर्सिटी इंजीनियर प्रोफेसर नदीम खलील, मेसर्स एम.ई. एरन एंड एसोसिएट्स, मुंबई के सहयोग से इस परियोजना पर एक अवलोकन प्रस्तुत करेंगे।

शहजादा बुरहानुद्दीन बाद में सैयदना ताहेर सैफुद्दीन स्कूल जाएंगे और उसके बाद सर सैयद हॉल में विश्वविद्यालय जामा मस्जिद परिसर में स्थित विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान मजार पर पुष्प चादर चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

वह एस.एस. हॉल (दक्षिण) परिसर में पौधे भी लगाएंगे और मौलाना आजाद लाइब्रेरी में हजरत अली संग्रहालय का दौरा करेंगे।

हिज होलीनेस प्रशासन के प्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय इंजीनियरों और एरन एसोसिएट के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम ने आज स्थापना दिवस समारोह से सम्बंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए आधारशिला साइट का दौरा किया।

AeNews ki 15 Khabren

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *