विधि विभाग ने मनाया विश्व उपभोक्ता दिवस

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च ने विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया। कार्यक्रम का विषय “उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” था। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डा. हैदर अली ने विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों से अवगत कराया।विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डा. हैदर अली ने कहाकि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी होती है तो उन्हें उसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए।इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम सपना चौधरी, द्वित्तीय अर्पिता गौतम व तृतीय अंजली उपाध्याय रहीं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ ममता रानी और जितेन्द्र यादव रहे। वहीं संचालन डॉ तलत अंजुम ने किया और आभार डॉ विकास शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ अली अख्तर, विद्यार्थी गुंजन मित्तल, अलीशा, प्राश्वी, पर्व आदि मौजूद रहे।चित्र परिचयः विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते विभागाध्यक्ष डा. हैदर अली।