नोएडा में ओटीएस योजना में पिछड़ा विद्युत निगम
नोएडा।
विद्युत निगम की तरफ से बकाया बिजली बिल वसूली के लिए चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के क्रियान्वयन में नोएडा जोन पिछड़ गया है। योजना का तीन चौथाई समय बीतने के बाद भी मात्र नौ प्रतिशत बकाया राशि प्राप्त हो पाई है। करीब 72 करोड़ रुपये का बकाया राशि जमा हुई है। योजना तीन चरण में चलनी है। पहला 30 नवंबर व दूसरा चरण 15 दिसंबर को खत्म हो चुका है। अब तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा। अब ब्याज की राशि पर मिलने वाली छूट भी कम हो गई है। ऐसे में विद्युत निगम के सामने अब बकाया बिल वसूलना और मुश्किल होगा। योजना के तहत विद्युत निगम की तरफ से सरचार्ज पर छूट दी जा रही है। यह श्रेणीवार उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग है। इसके साथ ही इस बार विद्युत निगम ने पहली बार बिजली चोरी के जुर्माने में भी छूट दी है।
इसमें चोरी के मामलों के जुर्माने का एकमुश्त भुगतान करने पर छूट दी जा रही है। उसमें एकमुश्त और किस्त का भी विकल्प है, लेकिन 31 दिसंबर से पहले भुगतान करना होगा। बिजली चोरी के मामले में जिले में योजना के शुरू होने के पहले 13220 लोगों पर 95.93 करोड़ रुपये का जुर्माना बकाया था।
इसमें 80 प्रतिशत बकाया दादरी, जेवर व ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों का है। मुख्य अभियंता विद्युत निगम राजीव मोहन ने बताया कि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। घर-घर जाकर भी जागरूक किया जा रहा है। बकाया जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।