गैंगस्टर मे वांछित अभियुक्त चोरी की 01 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार।

बुलंदशहर
जनपद में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.11.2023 को थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान राजवाहे की पुलिया के पास से गैगस्टर मे वांछित एक अभियुक्त को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सलेमपुर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- शमीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चिट्टा की मडैया शेरगढी थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
- 01 मोटरसाइकिल स्पलैंडर प्लस नं0- UP-BY-4938 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद मोटरसाइकिल को दिनांक 12.09.2023 को थाना सलेमपुर क्षेत्र से चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सलेमपुर पर मुअसं-192/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त थाना जहाँगीराबाद पर पंजीकृत मुअसं 571/23 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम मे वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त शमीम का आपराधिक इतिहास– - मुअसं- 1156/17 धारा 60म्ग् ।ब्ज् थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
- मुअसं- 253/21 धारा 323,452,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
- मुअसं- 314/23 धारा 379,411,427 भादवि व 136,137 विधुत अधिनियम थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
- मुअसं- 524/23 धारा 414 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
- मुअसं- 226/23 धारा 379,411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
- मुअसं- 571/23 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
- मुअसं- 192/23 धारा 379,411 भादवि थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर।
गिरफ्तार करने वाली टीम- - श्री पम्मी चैधरी प्रभारी निरीक्षक थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर
- उ0नि0 सर्वेश कुमार
- है0का0 शेखर यादव, का0 अमित कुमार