एसएसपी द्वारा शहर में प्रातः भ्रमण कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का लिया गया जायजा

एसएसपी महोदय द्वारा प्रातः भ्रमणशील होकर धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरों की तेज ध्वनि का लिया गया जायजा

अलीगढ़ एक्सप्रेस –

अलीगढ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर में मध्य रात्रि में कोतवाली नगर क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का लिया गया जायजा । महोदय द्वारा समस्त अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध नियन्त्रण एवं कानून शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजार इत्यादि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहते हुए पैदल गश्त कर संदिग्धों पर निरन्तर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

▪ कोई भी अपराधी कैमरें से बच न पाएं, इसलिए सभी सीसीटीवी कैमरों की दिशा सड़क की तरफ हो,

▪ पुलिस अधीक्षक यातायात को समस्त कैमरा पॉइंट आदि को चेक कराने हेतु निर्देशित किया तथा कैमरों की सक्रियता के बारे में रिपोर्ट बनाकर नगर निगम को प्रेषित करने के लिए आदेश दिए गए ।

▪ महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर में स्थापित सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम को चेक किया गया ।

▪ एसएसपी महोदय द्वारा रात्रि में लगे पिकेट फोर्स को चेक कर चप्पे -चप्पे पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया ।

▪ महोदय द्वारा सभी अधीनस्थों को महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा चिन्हित हॉट-स्पॉट्स, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों एवं मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों के आसपास भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया ।

शासन व पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने- अपने क्षेत्र में निगरानी की गई एवं भ्रमणशील रहते हुए धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों पर बजने वाले लाउड स्पीकरों की चेकिंग की गई ।

▪ सभी धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों की ध्वनि को मानक के अनुसार रखने हेतु धर्मगुरुओं को निर्देश दिये गये एवं तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया ।

▪ अनाधिकृत लाउडस्पीकर जो जिला प्रशासन से उचित अनुमति के बिना लगाए गए हैं या जिन्हें अनुमानित संख्या से अधिक लगाया गया है, ऐसे लाउडस्पीकर को हटावाया जा रहा है ।

▪ समस्त राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों की ध्वनि को मानक के अनुसार रखने हेतु धर्मगुरुओं को निर्देश दिये गये एवं तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया ।

उतरवाये गये लाउडस्पीकर -24
मानक के विपरित ध्वनि पाये जाने पर आवाज कम करायी गयी- 458
नोटिस तामील- 163

विदित है कि शासन के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर उतारने और वैध लाउडस्पीकर की आवाज कम करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और वैध लाउड स्पीकर की आवाज अनुमन्य सीमा तक कम कराई गई है ।

▪ भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक, क्षेत्राधिकारी प्रथम श्री अभय पांडेय व संबंधित मौजूद रहे ।

‼ एसएसपी महोदय ने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिये हैं कि सभी अपने- अपने क्षेत्रों के धर्मगुरुओं से संवाद व समन्वय बनाकर अवैध लाउडस्पीकर को हटवाया दें और निर्धारित ध्वनि डेसीबल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *