अलीगढ़ की बेटी को मथुरा कोर्ट ने दिया इंसाफ,

अलीगढ़ – थाना सासनी गेट के अंतर्गत वाल्मीकि बस्ती का है। जहां के रहने वाले मुकेश कुमार ने अपनी बेटी की शादी 24 फरवरी 2014 को वृंदावन में बड़े ही धूमधाम के साथ की थी बेटी के घर में 2 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन 2 साल के बाद बेटी के ससुरालियों के द्वारा चार पहिए की गाड़ी अतिरिक्त दहेज के रूप में मांगना शुरू कर दिया। जब बेटी में हमें इस बात की जानकारी दी तो हम गाड़ी देने में असमर्थ थे। बेटी ने सारी बात अपने ससुराल वालों को बताई ससुराल वाले इस बात को लेकर बेटी और हम लोगों से नाराज होने लगे 28 अगस्त 2016 को हम को सूचना मिली कि हमारी बेटी की हत्या कर दी गई है। परिवार सहित जैसे ही हम वृंदावन पहुंचे तो हमने अपनी बेटी को मृत पाया और पुलिस में दामाद सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज एवं हत्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया लगभग 7 साल के बाद 9 अगस्त 2023 को मथुरा कोर्ट के द्वारा बेटी के हत्या के जुर्म में दामाद को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। बेशक मेरी बेटी इस दुनिया में नहीं है लेकिन कहीं ना कहीं उसकी आत्मा को आज शांति जरूर मिली होगी। कोर्ट के फैसले का हम पूरा परिवार समर्थन करता है।